Chennai Super Kings batsman Ambati Rayudu revealed the secret behind his superb batting performance in the recently concluded IPL. While interacting with Harbhajan Singh on this topic, Rayudu said that he batted in IPL using Virat Kohli's bat and it has brought good luck to his batting.
रायडू ने इस सीजन चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। रायडू ना सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स बल्कि आईपीएल 11 के भी सुपरस्टार रहे हैं। रायडू ने इस बार 16 मैचों में 43 के औसत और 149.75 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाये हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे।